मोहब्बत का हर
राज उस वक्त
खुल गया,
जब दिल तेरी कसम खाने से मुकर गया.....
✍javed akhtar
Welcome .!! My ashq Dayri. Dear user you can find here any type stetus for FeceBook and whatsapp. So enjoy reading shayris,jocks, and more. Mobile heaking tricks. Technology issues by javed akhtar
मोहब्बत का हर
राज उस वक्त
खुल गया,
जब दिल तेरी कसम खाने से मुकर गया.....
✍javed akhtar
तेरी गली का ये मंझर बडा अजीब लगा, , ,
के बादशाह भी यहां से गुजरा तो गरीब लगा. . .
Javed akhtar
जब तू दाँतो मे क्लिप दबा कर
खुले बाल बांधती है
कसम से एक बार तो
जिंदगी वही रुक जाती हैं....
☺☺#javed-akhtar
हमारी रगों में वो खून दोड़ता है,
जिसकी एक बूंद अगर तेजाब पर गिर जाए तो तेजाब जल जाये !!
~~~~~~~~~~~~~~~~~~
सुन बेबी आएँगे तेरी गली में चाहे देर क्यों न हो जाए,
करेंगे मोहब्बत तुझी से चाहे जेल क्यों न हो जाए !!
~~~~~~~~~~~~~~~~~~
रिश्ते तोड़ देना हमारी फितरत में नहीं,
हम तो बदनाम है, रिश्ते निभाने के लिए !!
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
वो अपनी गली की रानी होने का गरूर करती है,
नादान ये नहीं जानती की हम उसी शहर के बादशाह है !!
~~~~|~|~~~|~~~~~~~~||~|~
~javed-akhtar~
*क्या नाम दूँ मैं अपनी मोहब्बत को ..* sweetheart
*कि ये तेरा सिवा किसी और से होती ही नहीं.. !!*
लोग पढ़ लेते हैं मेरी आँखों से तेरे प्यार की शिद्द्त ....
अब मुझसे तेरे इश्क की हिफाज़त नहीं होती ....
....
Javed akhtar
_*बहुत सुन्दर लाईन*_
कुछ मांगना ही है तो
हमेशा अपनी माँ के सपने पूरे
होने की दुआ माँगना
तुम खुद ब खुद आसमान की
ऊंचाइया छु लोगे ।।
✍ javed akhtar
बड़ी हिम्मत कर के एक लड़की को प्रपोज मारा.
कमीनी कहती है,
friendship day की तो डेट निकल गई.
अब रक्षा बन्धन के
फोर्म भरे जा रहे हैं...
javed akhtar
बड़ी हिम्मत कर के एक लड़की को प्रपोज मारा.
कमीनी कहती है,
friendship day की तो डेट निकल गई.
अब रक्षा बन्धन के
फोर्म भरे जा रहे हैं...
javed akhtar
~*इश्क का तो पता नहीं
पर जो तुमसे है वो किसी और से नहीं*~... RøMêØ...
✍javed akhtar
*कब तक बहाना बनाता रहूँ आँख में कचरा चले जाने का...*
~~~~~~~~~~~
*लो आज सरेआम कहता हूँ के मे तुझे याद करके रोता हूँ ...* ~*RøMêØ...✍
Javed
काश तू मेरी आँखों का आँसू बन जाए,
मैं रोना ही छोड़ दूँ तुझे खोने के डर से..
Javed akhtar
जिन्दगी भर कोई साथ नहीं देता यह जान लिया हमने,
लोग तो तब याद करते हैं जुब वह खुद अकेले हों!!!
Javed akhtar
इतनी ठोकरे देने के लिए शुक्रिया ए-ज़िन्दगी,
चलने का न सही सम्भलने का हुनर तो आ गया ।
Javed akhtar
क्या इतना दिल दुखाया है मैने....
*
जो धीरे धीरे याद करना ही छोड़ दिया...
*
~javed akhtar~
“उनसे कहना की क़िस्मत पे ईतना नाज ना करे ,
हमने बारिश मैं भी जलते हुए मकान देखें हैं……
**********************************
वो एक रात जला तो उसे चिराग कह दिया
हम बरसो से जल रहे है ! कोई तो खिताब दो .!
**********************************
जरा सी चोट से शीशे की तरह टूट गया ,
दिल तो कमबख्त मेरा मुझसे भी बुजदिल निकला|
~~जावेद अख्तर~~
*सुन स्वीट हार्ट मेरे लिए तू बिजली के झटके की तरह है,*
*जब भी तुझे देखता हूँ मेरे दिल में ना जाने कितने बल्ब जल उठते है..
Javed akhtar
सुनो,,,
बार बार ,,,
इस तरह रुबरु न हुआ करो ।,,,
हम होश में नहीं रहते ,,,
तुमसे मिलने के बाद ।,,,
Javed akhtar
#अपनी दोस्ती का बस इतना सा
"उसूल" है.....
#जब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ
"कुबूल" है..
.
"जग घुमया थारे जैसा ना कोई "
.
Javed akhtar
खौफ क्या होता है उस इंसान
से पूछो,
जो अपना मोबाइल , बिना लॉक किये
घर पर भूल आया हो..
✋ javed akhtar
✍ तेरे नाम से बढकर कहाँ कोई शायरी हुई..
तेरा नाम जब लिखा.. वाह-वाह मिली मुझे
javed akhtar
✍ इश्क़ के जंगल में ही ऐसा होता है
….. शिकारी खुद ही शिकार हो आता है
~~ जावेद अख्तर~~
मुद्दते हो गयी चुप रहते.
*
कोई सुनता तो हम भी कुछ कहते।
*
~जावेद-अख्तर~
कभी कभी अकेले में सोचता हूँ मैं...
कितनी खुशनसीब होगी वो,
जिसका मैं दुल्हा बनूँगा.....
~javed-akhtar~
Ashqdayri.blogspot.com
- CLICK HERE TO DOWNLOAD
इश्क़ की दुनिया है जनाब
यहाँ कुछ भी हो सकता है...
.
दिल मिल भी सकता है
और खो भी सकता है...
.
जिसे तुम चाहते हो
किसी और का भी हो सकता है...
.
तुम समझो इबादत
वोह गुनाह भी हो सकता है...
.
बेपनाह मोहोब्बत का
मामूली हाल भी हो सकता है...
.
दोस्त समझो जिसे
वोह रकीब भी हो सकता है...
.
जाम समझो जिसे
वोह ज़हर भी हो सकता है...
.
सुकून समझो जिसे
वोह कहर भी हो सकता है...
.
अपना समझो जिसे
वोह सपना भी हो सकता है...
.
इश्क़ की दुनिया है जनाब
यहाँ कुछ भी हो सकता है...
~javed-akhtar~
लोगो ने कुछ दिया, तो सुनाया भी बहुत कुछ;
ऐ खुदा;
*
एक तेरा ही दर है, जहा कभी “ताना”
नहीं मिला!
*
~javed-akhtar~
कोई तो कर रहा है मेरी कमी पूरी ..
*
तभी तो उसे अब मेरी याद नहीं आती ..
*
~javed akhtar~
*." आयें हम शायरो के महफ़िल में तो हमे पता चला ऐ दोस्त*
*
*" हर वो शख्स अकेला है जिसने कभी मोहब्बत की थी*
*
~javed akhtar
*कभी लफ़्ज़ों में कशिश कभी शायरी में नशा...*
*हुआ जो तेरा असर अब मुझे होश कहाँ ...*
~javed-akhtar ✍
क्या खूब लिखा है किसी ने
आगे सफर था और पीछे हमसफर था..
रूकते तो सफर छूट जाता और चलते तो हमसफर छूट जाता..
मंजिल की भी हसरत थी और उनसे भी मोहब्बत थी..
ए दिल तू ही बता,उस वक्त मैं कहाँ जाता...
मुद्दत का सफर भी था और बरसो
का हमसफर भी था
रूकते तो बिछड जाते और चलते तो बिखर जाते....
यूँ समँझ लो,
प्यास लगी थी गजब की...
मगर पानी मे जहर था...
पीते तो मर जाते और ना पीते तो भी मर जाते.
बस यही दो मसले, जिंदगीभर ना हल हुए!!!
ना नींद पूरी हुई, ना ख्वाब मुकम्मल हुए!!!
वक़्त ने कहा.....काश थोड़ा और सब्र होता!!!
सब्र ने कहा....काश थोड़ा और वक़्त होता!!!
सुबह सुबह उठना पड़ता है कमाने के लिए साहेब...।।
आराम कमाने निकलता हूँ आराम छोड़कर।।
"हुनर" सड़कों पर तमाशा करता है और "किस्मत" महलों में राज करती है!!
"शिकायते तो बहुत है तुझसे ऐ जिन्दगी,
पर चुप इसलिये हु कि, जो दिया तूने,
वो भी बहुतो को नसीब नहीं होता"..
अजीब सौदागर है ये वक़्त भी!!!!
जवानी का लालच दे के बचपन ले गया....
अब अमीरी का लालच दे के जवानी ले जाएगा. ......
लौट आता हूँ वापस घर की तरफ... हर रोज़ थका-हारा,
आज तक समझ नहीं आया की जीने के लिए काम करता हूँ या काम करने के लिए जीता हूँ।
बचपन में सबसे अधिक बार पूछा गया सवाल -
"बङे हो कर क्या बनना है ?"
जवाब अब मिला है, - "फिर से बच्चा बनना है.
“थक गया हूँ तेरी नौकरी से ऐ जिन्दगी
मुनासिब होगा मेरा हिसाब कर दे...!!”
दोस्तों से बिछड़ कर यह हकीकत खुली...
बेशक, कमीने थे पर रौनक उन्ही से थी!!
भरी जेब ने ' दुनिया ' की पहेचान करवाई और खाली जेब ने ' अपनो ' की.
जब लगे पैसा कमाने, तो समझ आया,
शौक तो मां-बाप के पैसों से पुरे होते थे,
अपने पैसों से तो सिर्फ जरूरतें पुरी होती है। ...!!!
हंसने की इच्छा ना हो...
तो भी हसना पड़ता है...
.
कोई जब पूछे कैसे हो...??
तो मजे में हूँ कहना पड़ता है...
.
ये ज़िन्दगी का रंगमंच है दोस्तों....
यहाँ हर एक को नाटक करना पड़ता है.
"माचिस की ज़रूरत यहाँ नहीं पड़ती...
यहाँ आदमी आदमी से जलता है...!!"
दुनिया के बड़े से बड़े साइंटिस्ट,
ये ढूँढ रहे है की मंगल ग्रह पर जीवन है या नहीं,
पर आदमी ये नहीं ढूँढ रहा
कि जीवन में मंगल है या नहीं।
मंदिर में फूल चढ़ा कर आए तो यह एहसास हुआ कि...
पत्थरों को मनाने में ,
फूलों का क़त्ल कर आए हम
गए थे गुनाहों की माफ़ी माँगने ....
वहाँ एक और गुनाह कर आए हम ।।
Javed akhtar
_▄▄_
(●_●)
╚═►
सुन पगली हमारे दिल ❤में αdмιѕѕιoɴ लेने के लिये बड़ा सा फार्म भरने की जरुरत नही...
*
केवल ι_love_yoυ बोल कर ιɴтereɴce ✔ पास कर लेना..
*
~javed-akhtar~
मेरे_कमीनेपन का तू अंदाजा ही लगा_ले
में वो हु जो #तेरे_बाप के सामने बोल दु..
आपकी_बेटी मेरी जान है ।। ❤
~javed-akhtar~
#तू _तो #Ønline होने पर भी #Reply नही करती पगली..
*
और_हम_कम्बखत # हिचकियॉ आने पर भी #Data_On कर देते हैं..
~javed-akhtar~
वो बोली तु इतने Status पोस्ट करता है सब वेस्ट हो जाते है...
मै बोला ए पगली तेरे यार के status_वेस्ट नही copy_paste हो जाते है.
~javed-akhtar~
तूम मेरे stαтυs ✍ की क्या बात करते हो...
मारे sтαтυs ✍ तो लडकिया भी बियर_बार
में पी के सुनाती हे ।।
~javed-akhtar~
चल माना पगली तेरी हर एक चाल TeZz है,
पर आजकल सभी हसीनाओं को हमारा ÇraZe है
~javed akhtar~
मत देख पगली मुजे यु हसते हसते.
मेरे दोस्त बड़े कमीने है कह देंगे
भाभी_नमस्ते..
~जावेद-अख्तर~
उसका प्यार मतलब 4 दिन में हो जाने वाला #Breakup
और हमारे प्यार का मतलब #Lifetime चलने वाला प्यार वाला #Setup
~javed-akhtar~
अंदर से तो कब के मर चुके है हम,
*
ए मौत तू भी आजा लोग सबूत मांगते है !!
*
~javed-akhtar~
संवर रही है , अब वो ,किसी और के लिए
पर में , बिखर रहा हूँ ,आज भी उसी के लिए ..
~javed-Akhtar~
दुनिया में धोखा आम बात है।
अब Suraj को ही देख लो
आता है Kiran के साथ
…
रहता है Roshni के साथ
और जाता है Sandhya के साथ।
और
कलVarsha भड़क गयी,
तो छिप गया कहीं जा के
Megha के साथ
......
अश्क़ डायरी
app link•••
http://www.androidcreator.com/app137867
सभी प्रकार की शायरियां हिंदी में ashqdayri.blogspot.com से । download app .Thankyou.
I am sending you this application that you may be interested. :::::::Students rock:::::: http://www.androidcreator.com/app82819
kijiye full speedly browsing. all in one students rock browser. Note:- Students ke liye top option.. डाउनलोड कीजिए अपने ऐंड्रोइड फ़ोन पर। free. 2.52 MB only.
अब मुझको रिहा करो इस झूठ सच के सवाल से,
*
मुझको बेवफा कह के मसला ख़तम करो..
*
~javed-akhtar~
मेरी सारी कहानी का आगाज़ तुझसे है
हर बात पुरानी का ताल्लुकात तुझसे है..
मैं हर जगह तेरी वजह बेखोफ़ रहता हूँ
मेरा कल भी तुझसे था मेरा आज भी तुझसे है..
मैं मदहोंश तेरे इश्क में आवारगी करता हूँ
ऐ रूहनशी ! ये बदला मेरा अंदाज़ तुझसे है..
यूँ हर तरफ बेशक तेरी आहट मैं सुनता हूँ
मैं क्या कहूँ और क्या सुनु हर अल्फाज़ तुझसे है..
तेरी शोहबत में शाहजहाँ हुआ मैं
मेरी मुमताज़ तू ही है, मेरा ताज़ तुझसे है..
~javed-akhtar~
टीचर क्लास में अपने खुद के बच्चे को दुध पिलाती हुए बोली..
अले अले ...
मेला बेटा दुददु पी के डाक्टर बनेगा ..
~~
Ek नालायक student बोला.. मैडम जी थोड़ा हमे भी पिला दो,
हम मेडिकल स्टोर ही खोल लेंगे .
संता- ये ले मिठाई खा.
बंता- किस बात की .
संता- तेरी भाभी की कॉल सेंटर पर नौकरी लग गयी है
और उसे बेस्ट कॉल गर्ल का अवार्ड मिला है।
लालू यादव नहा रहे थे
राबड़ी - ई का जी, बलवा
के साथे - साथे शैम्पूआ
कन्धवा पर काहे लगा रहे
हैं, एकदम पगले है का ??
लालू - तु पागल, तोरा
बाप पागल, तोरा पुरा
खानदान पागल..... देखती
नहीं है शैम्पूआ पर का
लिखा है...
Head & Shoulder
ओबामा (लालू से) - लालू! तुझे
स्विमिंग आती है?
लालू- ना रे !
ओबामा - शिट्ट, तेरे से
तो कुत्ता अच्छा है जो स्विम
कर लेता है।
लालू - तुमको आता है
स्विमिंगवा?
ओबामा - या! ऑफ कोर्स
आता है।
लालू - ससुरा, फिर तोहरे और
कुत्ता में फरक का है बे!!!
लालू फुटबॉल मैच देख कर बोले:
एतना सारा आदमी फुटबॉल को लात क्यों मार
रहा है?
सेक्रेटरी : सर, गोल करने के लिए।
लालू : ससुरी गोल ही तो है, और केतना गोल करेंगे।
लालू : ससुरा, मूर्ख आदमी की बीवी बहुत सुन्दर
होती है......
राबड़ी : आपके पास तो हमरे तारीफ के सिवाय
कोनो कामे नहीं है।
लालू ने राबड़ी से I Love You कहा और गिर पड़े।
फिर उठे, I Love You कहा और फिर गिर पड़े।
राबड़ी : ई का है?
लालू : देखती नहीं है ससुरी..... I'm falling in
love".
: मायावती एक हाथी के साथ
लालू से मिलने गई
लालू - भैंसवा के साथ आये हो?
मायावती - दिखता नहीं एलिफेंटवा है?
लालू - धत पगली हम एलिफैंटवा से पूछ रहा हूँ।
: लालू - सोनिया जी से:
सोनिया जी..
ई बतायें कि.. "I love you" का मतलब का होता है ?
..
सोनिया :
"मैं तुमसे प्यार करती हूँ"..!
..
लालू :
लो.. कर लो बात..
ससुरा हम अंग्रेजी में एक सवाल का पूछ लिया... ईby
पगली तो हम पर फिदा हो गई....
रामू का बेटा gholu स्कूल जाते हुए रो रहा था।
~
Ramu:- शेर के बच्चे रोते नहीं हैं।
~
Gholu- शेर के बच्चे स्कूल भी नहीं जाते!
*अब तो आंखो से भी जलन होती है मुझे..*
**
*खुली हो तो तलाश तेरी,बंद हो तो ख्वाब तेरा..
**
~~javed-akhtar~~
तुम्हें अच्छी तरह मालूम था कि..
*
मैं गरीब हूँ फिर भीतुमने मेरी हर चीज तोड़ दी..
*
✍~javed-akhtar~
तुम मेरे साथ भीगने का वादा तो करो..
*
मोहब्बत की बारिश हम करवा देंगे..
*
✍~javed-akhtar~
ख़त में मेरे ही ख़त के टुकड़े थे और.,
*
मैं समझा के मेरे ख़त का जवाब आया है.
*
~javed-akhtar~
कितने पहलवान पछाड़े है ख्वाहिशों के,
*
जिंदगी तेरे इश्क़ ने हमें सुल्तान बना दिया...।।
*
#javedakhtar
_*कभी मुझको किसी से रुठते हुए देखा है क्या तुमने*_
_*
_*मुझे पता है कि मुझे मनाने वाला कोई नहीं है दुनियाँ में*_
_*
~javed akhtar~
तुम बेवफा होकर भी कितने अच्छे लगते हो,
*
रब जाने तुम में वफा होती तो क्या होता !!
*
~javed-akhtar~
न जाने कैसे आग लग गई बहते हुये पानी में...
*
हमने तो बस कुछ ख़त बहाये थे, “उसके नाम के“
*
~javed-akhtar~
ना जाने क्यों अधूरी सी रह गई जिंदगी मेरी..
*
लगता है जैसे खुद को किसी के पास भूल आयाहूँ...
*
✍~javed-akhtar~
रात पूरी जाग कर गुजार दूँ तेरे खातिर,
*
एक बार कह कर तो देख.
*
मुझे भी तेरे बगैर नींद नही आती ..
*
~javed-akhtar~
लत कुछ यूँ लगी है तेरी कि ये नशा छोङा नही जाता,
*
हकीम ने भी दे दिया है जवाब,
*
एक बूँद इश्क भी जानलेवा है..
*
~javed-akhtar~
बहुत अलग सा है मेरे शब्दों का हाल,
*
एक तेरी ख़ामोशी और मेरे लाखो सवाल..
*
~javed-akhtar~
जरूरी तो नही जो शायरी करे उसे इश्क हो कभी
*
जिंदगी भी कुछ जख्म बेमिसाल दिया करती है...
*
~javed-akhtar~
आँखें थक गई है शायद आसमान को तकते तकते,
*
वो तारा नहीं टूटता जिसे देखकर मैं तुम्हें मांग लूँ..
*
~javed - akhtar~
मुझे ना सांस आती है ना मेरा दम निकलता है..
*
मुझे ये डूबना तैरना बहुत तकलीफ़ देता है..
*
~javed akhtar~
मुझे तनहाइयां भाती नहीं हैं।
मैं तन्हा हूँ तू क्यों आती नही है।
तुझे ना देख लें जबतक ये नज़रें,
सुकूं पल भर भी ये पाती नहीं है।
गये हो दूर तुम जबसे यहाँ से,
बहारें भी यहाँ आती नहीं है।
तराने गूंजते थे कल तुम्हारे,
वहाँ कोयल भी अब गाती नही है।
तुझे अपना बनाना चाहता था,
कसक दिल की अभी जाती नही है।
शिकायत है यही किस्मत से अपने,
मुझे ये तुमसे मिलवाती नही है।
~javed-akhtar~
पलकों में आँसु और दिल में दर्द सोया है,
*
हँसने वालो को क्या पता, रोने वाला किस कदर रोया है,
*
ये तो बस वही जान सकता है मेरी तनहाई का आलम,
*
जिसने जिन्दगी में किसी को पाने से पहले खोया है..!!
*
~javed Akhtar~
एक☝लड़की मुझे बोली के आप शायरी बड़ी अच्छी डालते हो...
*
मैं बोला पगली शायरी छोड़ भावनाओं पर ध्यान दे..
*
~javed akhtar~
अपनापन तो हर कोई दिखाता है..
*
पर अपना कौन है ये तो वक़्त ही बताता है ..
*
~जावेद_अख्तर~
मैंने छोड़ दिया है, किस्मत पर यकीन करना,
*
अगर लोग बदल सकते है, तो किस्मत क्या चीज है !!
*
~javed akhtar~
ऐसे जियो कि अपने रब को पसंद आ जाओ,
*
क्योकि दुनिया वालो कि पसंद पल भर मे बदल जाती है. !!
*
~जावेद_अख्तर~
किसी के दिल में क्या छुपा है ये बस खुदा ही जानता है,
*~*
दिल अगर बेनकाब होता तो सोचो कितना फसाद होता..!!
*~*
#जावेद_अख्तर~
बहुत पहले सुना था कि मोहब्बत उजाड़ देती है•••••
*
आइना देखता हूँ तो ज़िंदा मिसाल मिलती है।
*
~javed akhtar~
“यूँ असर डाला है मतलब परस्ती ने दुनिया पर....
....
कि हाल भी पूछो तो लोग समझते है कोई काम होगा....!!!”
...
~matlabi shayar
शायरों की बस्ती में कदम रखा
तो जाना..
गमों की महफ़िल भी कमाल
की जमती है....
~javed akhtar~
आज तो मिल के भी जैसे न मिले हों तुझ से,
*
चौंक उठते थे कभी तेरी मुलाक़ात से हम।
*
~javed akhtar~
उस दिन से भी नफरत हो जाती है मुझे...!!!
जिस दिन मेरी तुझसे बात नहीं हो पाती...!!!❣
~javed akhtar~
Hii,
तुम्हारे नाम के नीचे
"Online" नहीं...
"Typing..." देखने को
जी चाहता है...
~javed akhtar~
डूबना है तो समुन्दर मै जाओ,
~
किनारों पे क्या रखा है,,
~
प्यार करो तो बाहों में आओ,
~
इशारों में क्या रखा है।।
~
~desi tadka~
~
By javed akhtar
फिर नहीं बसते वो दिल जो एक बार उजड़ जाते है ,
*
कब्रें जितनी भी सजा लो पर कोई ज़िंदा नहीं होता।
*
~जावेद_अख्तर~
मै आशिकी के उस 'level' पर हूँ,
*
जहा से इश्क "Uninstall" भी नही हो सकता||
*
~जावेद अख्तर~
_*दोनों ही बातों से तुम्हारी एतराज है मुझको*_
_*क्यूँ तूम जिंदगी में आई और क्यूँ तुम चली गई*_
_*जावेद_अख्तर*_
_*किसी के इश्क़ ने मुझको सरापा ही बदल डाला*_
_*मेरी हस्ती मिटा के मेरा रुतबा ही बदल डाला*_
_*जावेद_अख्तर*_
_*तलब ऐसी कि बसा लूँ दिल-ओ-जान में*_
_*नसीब ऐसा कि मयस्सर दीदार तक नहीँ*_
_*javed akhtar
#Husband वाली #Feeling आ जाती है,
*
जब कोई #लड़की #Acha_ji कहकर बात #करती है...
*
#javed_akhtar
शाम के बाद मिलती है रात,
हर बात में समाई हुई है तेरी याद.
बहुत तनहा होती ये जिंदगी,
अगर नहीं मिलता जो आपका साथ.
*
~for_my_love~
#javed
कर ली ना तसल्ली तुमने दिल तोड़कर मेरा…
*
मैने कहा भी था कुछ नही हैं इसमे तुम्हारे सिवा…..
*
"""""""Javed akhtar"""""
तुम किसी और से मालुम करके तो देखो,
*
हम किसी और के कितने है और तुम्हारे कितने !!
*
""""'"''जावेद अख्तर""""''
न तुमको खबर हुई ,न ज़माना समझ सका..
*
हम चुपके-चुपके तुम पे ,कई बार मर गए..
*""""जावेद अख्तर"""""
दिल कहाँ मानता है बदतमीज कहीं का,,,
जब भी करता हें,,,
मोहोब्बत तो हद से गुजर जाता है,,,
#Dipesh_agrwal
नए दीवानों को देखें तो ख़ुशी होती है....
*
हम भी ऐसे ही थे जब आए थे वीराने में....!!
*
जावेद अख्तर
तुम क्या जानो की हम अपने आप में कितने अकेले है,
पूछो उन रातों से जो रोज कहती है
की खुदा के लिए आज तो सो जाओ !!
Javed network
: तुम आरजू तो करो मोहब्बत की
*
हम इतने भी गरीब नहीं की
" कमरे " का जुगाड़ भी ना कर सकें ।
जावेद अख्तर
ग़म मौत का नहीं है,
ग़म ये के आखिरी वक़्त भीतू मेरे घर नहीं है....
निचोड़ अपनी आँखों को,के दो आंसू टपके..
और कुछ तो मेरी लाश को हुस्न मिले...
..डाल दे अपने आँचल का टुकड़ा...
के मेरी मय्यत पे कफ़न नही है............
-Gulzar Hindi Font Shayari
~~~~~~~~~~~~~~
बेबस निगाहों में है तबाही का मंज़र,
और टपकते अश्क की हर बूंदवफ़ा का इज़हार करती है.......
.डूबा है दिल में बेवफाई का खंजर,
लम्हा-ए-बेकसी में तसावुर की दुनियामौत का दीदार करती है.......
...ऐ हवा उनको कर दे खबर मेरी मौत की...
और कहेना,के कफ़न की ख्वाहिश में मेरी लाशउनके आँचल का इंतज़ार करती है.........
.-Gulzar Hindi Font Shayari
~~~~~~~~~~~~~~“
तेरी यादों के जो आखिरी थे निशान,
दिल तड़पता रहा,हम मिटाते रहे...
ख़त लिखे थे जो तुमने कभी प्यार में,उसको पढते रहे और जलाते रहे....”-
Gulzar Hindi Font Shayari
~~~~~~~~~~~~~~
तन्हाई की दीवारो पे घुटन का पर्दा झूल रहा है...
बेबसी की छत के नीचे,कोई किसी को भूल रहा है....-
Gulzar Hindi Font Shayari
~~~~~~~~~~~~~~
तेरे- करम- तो -हैं इतने कि याद हैं अब तक,
तेरे सितम हैं कुछ इतने कि हमको याद नहीं-
Gulzar Hindi Font Shayari~
~~~~~~~~~~~~~
मेहँदी वाले हाथों के कन्धों सेदुपट्टा सरकना,
आफतें क्या क्या..!!-
Gulzar Hindi Font Shayari
~~~~~~~~~~~~~~
शायर बनना बहुत आसान है...
बस एक अधूरी मोहब्बत की मुकम्मल डिग्री चाहिए...
-Gulzar Hindi Font Shayari~
~~~~~~~~~~~~~
कोई पुछ रहा हे मुजसे मेरी जीन्दगी की कीमंत....
मुझे याद आ रहा है तेरा हल्केसे मुस्कुराना......-Gulzar Hindi Font Shayari
~~~~~~~~~~~~~~
मैं तेरे इश्क़ की छाँव में...
जल-जलकर !काला न पड़ जाऊं कहीं !
तू मुझे हुस्न की धूप काएक टुकड़ा दे..!-
Gulzar Hindi Font Shayari~
~~~~~~~~~~~~~
तेरे वादे का तू जाने__मेरा वो ही इरादा है..!!
जिस दिन साँस टूटेगी__उसी दिन आस टूटेगी..!!-
Gulzar Hindi Font Shayari
~~~~~~~~~~~~~~
चंद रातों के खुवाबउम्र भर की नींद मांगते है।।-
Gulzar Hindi Font Shayari
~~~~~~~~~~~~~~
बस में हो ना हो,तुमसे प्रेम ना करना सबसे बेहतर निर्णय है मेरे जीवन का,
निर्णय था..!!शायद..!!-
Gulzar Hindi Font Shayari~
~~~~~~~~~~~~~
चुप चाप सा ये कमरा मेराऔर रोशन ताकजहाँ बल्ब जल रहे हैखामोशबेजुबानजो बस जलना जानते हैकिसी की याद में...!!!-Gulzar Hindi Font Shayari~~~~~~~~~~~~~~यादों की अलमारी में देखा,वहां मुहब्बत फटेहाल लटक रही है-Gulzar Hindi Font Shayari~~~~~~~~~~~~~~ना जाने किस तरह का संग-तराश था वो भी।मुझे इस तरह तराशा है,के पाश-पाश हो गए हैं।।-Gulzar Hindi Font Shayari~~~~~~~~~~~~~~सुनो...जब कभी देख लुं तुम को....तो मुझे महसूस होता है कि...दुनिया खूबसूरत है....-Gulzar Hindi Font Shayari~~~~~~~~~~~~~~सुनो....ज़रा रास्ता तो बताना....मोहब्बत के सफ़र से... वापसी है मेरी.....-Gulzar Hindi Font Shayari~~~~~~~~~~~~~~आज हर ख़ामोशी को मिटा देने का मन हैजो भी छिपा रखा है मन में लूटा देने का मन है...-Gulzar Hindi Font Shayari~~~~~~~~~~~~~~एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद..दूसरा सपना देखने के हौसले को'ज़िंदगी'कहते हैं..-Gulzar Hindi Font Shayari~~~~~~~~~~~~~~मैंने दबी आवाज़ में पूछा - "मुहब्बत करने लगी हो?"नज़रें झुका कर वो बोली - "बहुत"-Gulzar Hindi Font Shayari~~~~~~~~~~~~~~"पलक से पानी गिरा है,तो उसको गिरने दोकोई पुरानी तमन्ना,पिंघल रही होगी!!"#गुलज़ार-Gulzar Hindi Font Shayari~~~~~~~~~~~~~~तेरे उतारे हुए दिन पहनके अब भी मैं,तेरी महक में कई रोज़ काट देता हूँ !!#गुलज़ार-Gulzar Hindi Font Shayari~~~~~~~~~~~~~~कि गहरी वादियाँ ख़ाली कभी नहीं होतींये चिलमन बारिशों की भी उठा दूँगा,जब आओगे !#गुलज़ार-Gulzar Hindi Font Shayari~~~~~~~~~~~~~~होंठ झुके जब होंठों पर,साँस उलझी हो साँसों में...दो जुड़वा होंठों की,बात कहो आँखों से.!!#गुलज़ार-Gulzar Hindi Font Shayari~~~~~~~~~~~~~~क्यूं इतने लफजो में मुझे चुनते हो,इतनी ईंटें लगती है क्या एक खयाल दफनाने में?#गुलज़ार-Gulzar Hindi Font Shayari~~~~~~~~~~~~~~बहुत मुश्किल से करता हूँ,तेरी यादों का कारोबार,मुनाफा कम है,पर गुज़ारा हो ही जाता है...-Gulzar Hindi Font Shayari~~~~~~~~~~~~~~"पूछ कर अपनी निगाहों से बता दे मुझको,मेरी राहों के मुकद्दर में सहर है कि नही.."-Gulzar Hindi Font Shayari~~~~~~~~~~~~~~गुल से लिपटी हुई तितली को गिराकर देखो,आँधियों तुमने दरख्तों को गिराया होगा।-Gulzar Hindi Font Shayari~~~~~~~~~~~~~~"कभी कभी तो आवाज़ देकरमुझको जगाया ख़्वाबो ने..!"#गुलज़ार-Gulzar Hindi Font Shayari~~~~~~~~~~~~~~अपने होठों से चुन रहा हूँतुम्हारी सासों की आयतों कोकि जिसम के इस हसीन काबे पेरूह सजदे बिछा रही है।#गुलज़ार-Gulzar Hindi Font Shayari~~~~~~~~~~~~~~बहोत अंदर तक जला देती है,वो शिकायतें जो बयाँ नही होती..#गुलज़ार-Gulzar Hindi Font Shayari~~~~~~~~~~~~~~महदूद हैं दुआएँ मेरे अख्तियार में..हर साँस हो सुकून की तू सौ बरस जिये...-गुलज़ार-Gulzar Hindi Font Shayari~~~~~~~~~~~~~~''ये तुमने ठीक कहा है,तुम्हें मिला ना करूंमगर मुझे ये बता दो कि क्यों उदास हो तुम?''-Gulzar Hindi Font Shayari~~~~~~~~~~~~~~इक उर्म हुई मैं तो हंसी भूल चुका हूँ,तुम अब भी मेरे दिल को दुखाना नही भूले ।-गुलज़ार-Gulzar Hindi Font Shayari~~~~~~~~~~~~~~