Ad

Saturday, 20 August 2016

2 line shayris in hindi 2016 from ashq Dayri by javed akhtar

जिन्दगी में जिन्दगी से हर चीज मिली.....
पर उसके जाने के बाद जिन्दगी न मिली...✍
.....................
खुशबू बनूं तेरी रूह की महका दे तू मुझे,
खो जांऊ मैं तुझमें , अपना ले तू मुझे ...
.......................
प्यार यक़ीन दिलाने का मोहताज नहीं होता है
एक दिल धड़कता है तो दुजा समझता है
........................
*समझदार ही करते है अक्सर गलतिया,
कभी देखा है किसी पागल को मोहब्बत करते*
.......................
उसे किसी की मोहब्बत का ऐतबार नहीं;
उसे ज़माने ने शायद बहुत सताया है।
.........................
इश्क़ का तो ऐसा हिसाब है कि..
बंद हो चुका नंबर भी डिलीट करने को दिल नहीं करता..!!
.........................
जिस "चाँद" के हजारों हो चाहने वाले...
दोस्त वो क्या समझेगा एक सितारे कि कमी को....!!
......................
कोई बेसबब, कोई बेताब, कोई चुप, कोई हैरान..!!
ए ज़िन्दगी तेरी महफ़िल के तमाशे ख़त्म नहीं होते..!!
..................

कहानिया लिखने लगा हूं अब मैं ….
तुम शायरी में समाते ही नहीं हो...
....................
फिर पलट रही है    बारिशो की  सुहानी शामें
फिर तेरी याद में भीगने  के ज़माने आये हैं
....................
लफ्जों की तराश आज खुद को ही चुभ गये....
परछाइयाँ समेटने चले थे और खुद ही खो गये...!!
......................
काश तुझ से  मिलने की कोई  वजह मिल जाए......
ख़्वाबों में गुज़रा ज़ो अक्सर वो हसी पल  मिल जाए....
........
नजरों से दूर हो कर भी, यूं तेरा रूबरू रहना,
किसी के पास रहने का, सलीका हो तो तुम सा हो।

No comments: